आम चर्चा

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

कवर्धा। वनांचल के मैकल श्रेणी में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांंगण में स्वामी विवेकानंद जी के याद में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र में माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना किया गया। संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि भारत सरकार 1984 से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाते आ रहे है। इस दिन की प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शो को युवा पीढ़ी के सामने लाना है।जिससे वे अपने जीवन में इन्हे उतार कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सके। व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का विषय है उठो, जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो। यह उत्सव विभिन्न प्रकार की वार्ताओ,कार्यक्रमों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सामाजिक चेतना,नेतृत्व और जिम्मेदारी के बारें में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है।कार्यक्रम में प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर,संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा,चमेश रावटे मेम,सीताराम मरकाम,विजय कुमार देवांगन शिक्षक विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button