आम चर्चा

शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द मे फ़ूड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

कवर्धा। शनिवार को कबीरधाम जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द् मे फ़ूड फेस्टिवल आयोजन किया गया।जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,एक छोटे से गांव मे इस तरह का पहला आयोजन है। इस आनंद मेले की खासियत यह है कि बच्चों ने अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर मेले में स्टॉल लगाया। इसकी कीमत तय करना भी बच्चो की जिम्मेदारी है। शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी का कहना है कि इस मे बच्चों की छुपी हुवी प्रतिभा मे निखार आएगा ,मेले का प्रारम्भ ज्ञान दायनी माता सरस्वती के छायाचित्र में पुष्पर्पित,दीप प्रज्वलित,और भोग प्रसाद के रूप में बच्चों दुवारा बना कर लाये गये पकवान फरा,रसगुल्ला,चिला, पपची,लड्डू,आदि से भोग लगा कर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आनंद मेला शुरू हुवा ,शाला के शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा और अर्जुनसिंह मेरावी ने भी मेले मे छत्तीशगढ़ी पकवानों जैसे -चीला,भजिया,खीर पूड़ी, मिर्ची भजिया,आलू भजिया,चाउमीग,मोमोस,पास्ता,गुपचुप,ब्रेड पकोड़ा,चौसेला,चावल का चीला, आदि कई तरह के पकवानों के इस्टाल लगाने मे अपना पुरा सहयोग प्रदान किया,ग्रामवाशियों और आस पास के अध्ययन रत छात्रों ने भाग लिया, जिसमे एसएमसी के अध्यक्ष दीप सिह, उत्तम राजपूत,बद्रीका राजपूत आदि की सहभगिता रहीबच्चों ने अपनी बनाई हुवी पकवानो का उचित मूल्य पा कर बहुत खुश और उत्शाहित नजर आये भविष्य मे ऐसे आयोजनों को लेकर आस्वस्त नजर आरहे थे ।मेले आसपास के स्कूलों के शिक्षकों ने मेले मे पहुंच कर शाला परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा कि शिक्षकों मे सावन चंद्रवंशी,मानसिंग चंद्राकर,गजानन्द वर्मा,प्रकाश,अंशु मरई,दिनेश बर्वे,नन्द कुमार घोरमारे,उमेंद दास, आदि शिक्षकों ने मेले मे बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button