अशोक वाटिका में साक्षात् नारायण रूपी शंकराचार्य का दिव्य आगमन, दीपावली उत्सव में भक्ति मय रहेगा कवर्धा
शंकराचार्य दर्शन के लिए पूरी रात खुला रहेगा शंकरा भवनम
कवर्धा। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधिस उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी ‘1008’ महाराज 5 दिवसीय दीपावली उत्सव पर छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। इस दौरान धनतेरस बिलासपुर में अन्नंतचतुर्दशी बेमेतरा स्थिति सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में संम्पन हुआ।
शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शंकराचार्य महाराज का दीपावली उत्सव मनाने के लिए छत्तीसगढ़ आगमन हो चुका हैं। पूज्यगुरुदेव शंकराचार्य जी महाराज 12 नवम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा से कवर्धा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
शंकराचार्य महाराज शुक्रवार की दोपहर रायपुर पहुंच गए थे और वहां से बिलासपुर प्रस्थान किए। इसके बाद में बेमेतरा सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा पहुंचे। अब शंकराचार्य महाराज का प्रिय स्थान कवर्धा में आगमन होना है। कवर्धा में तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
यहां भी पहुंचेगे शंकराचार्य महाराज
शंकराचार्य महाराज जब सलधा से कवर्धा के लिए रवाना होंगे, तो वे खमरिया, देवबीजा, बीजा, तिग्गड्डा, भैसामुडा, तेंदुभाटा, घोटवानी, साजा, बिडोरा, सिल्हाटी और लोहारा भी पहुंचेंगे, जहां ज्योतिर्मठ के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पंडित देवदत्त दुबे के निज निवास गुरुप्रसादम में राजपुरोहित दुबे परिवार द्वारा पदुकापुजन सम्पन्न किया जाएगा।
अशोक वाटिका में पादुका पूजन
ततपश्चात बिरणपुर, ओड़िया, नवगांव, महाराजपुर होते हुए शंकराचार्य अपने मीडिया प्रभारी अशोक साहू के स्वामी अविमुक्त नगर स्थित श्री अशोक वाटिका पहुंचेंगे, जहां समस्त स्वामी अविमुक्त नगर निवासी दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद लाभ लेंगे व निज निवास में साहू परिवार द्वारा पदुकापुजन किया जाना है।
धर्मध्वज चौक में विशाल ध्वजारोहण
ततपश्चात शंकराचार्य जी महाराज स्वामी अविमुक्त नगर से प्रस्थान कर लोहारा रोड स्थित विशाला धर्म ध्वज चौक में पहुँच नवीन ध्वजारोहण कर शंकरा भवनम के लिए प्रस्थान करेंगे।
ज्योतिर्मठ के CEO निवास पर पूरी रात महालक्ष्मी पूजा होगी सम्पन्न
ज्योतिर्मठ के सीईओ चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के निज निवास शंकरा भवनम में शंकराचार्य जी के आगमन पश्चात सीईओ द्वारा पदुकापुजन सम्पन्न कराया जाएगा एवं दूर दूर से पहुंचे हुए श्रद्धालुओं को शंकराचार्य जी दर्शन एवं आशीर्वाद देंगे।
मध्य रात्रि शंकराचार्य जी महाराज माता काली मंदिर पँहुच विशेष पूजन करेंगे व पुनः शंकरा भवनम प्रस्थान कर पूरी रात महालक्ष्मी का पूजन करेंगे। इस दौरान काशी से आए आचार्य पंडित अवध राम पांडे द्वारा पूजन सम्पन्न कराया जाएगा। पूरी रात दर्शनार्थियों के लिए शंकरा भवनम खुला रहेगा।