आम चर्चा

बोड़ला थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही है गांजा ,शराब और गौ तस्करी का कारोबार

बोड़ला। बोड़ला थाना छोड़ चिल्फी में पकड़ा रहे है अवैध गांजा ,गौ तस्कर और बोड़ला शहर में अवैध शराब गांजा के बढ़ते मामलो पर नकेल कसने पुलिस विभाग बौना साबित हो रहा है। छोटे मोटे कार्रवाई को अंजाम देकर विभाग अपनी पीठ थपथपाती है। वहीं बड़े मामलों में कार्रवाई से तौबा करती दिखती है। नए पुलिस अधीक्षक का भी डर भी सिर्फ सोशल मीडिया में जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। शहर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल के युवा भी शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो के सेवन के मकडज़ाल में फंसते जा रहे हैं। अवैध शराब,गांजा की बिक्री कई गांवो तक फैली हुई है। उसके बावजूद भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। खानापूर्ति के लिए एक- दो छोटे कार्रवाई कर लेते हैं। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आखिर पुलिस क्यों पहल नही कर रही है जबकि बोड़ला थाना से होकर गांजा, गौ, अवैध तस्कर चिल्फी में पकड़ा जाते है लेकिन बोड़ला की पुलिस देखती रहती है आखिर में तो स्थिति फिर भी जस की तस बन जा क्यों रही है ।
शहर के 01,03,06,08,09,14,15 वार्डो के साथ साथ आस पास के प्रभावित गांव में अवैध शराब बिक्री लगभग 20 से 30 गांवों में धड़ल्ले से की जा रही है। शहर में रात से लेकर सुबह तक घर में असानी से शराब गांजा मिल जाती है। युवा वर्ग शराब,गांजा का सेवन करते मिल जायेंगे। इसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।यहां है नशाखोरों का अड्डा स्कूल कॉलेज के खुले मैदान सहित सूनसान इमारतों और पुल पुलिया के नीचे नशेडिय़ों का अड्डा हैं। बड़ी संख्या में शहर के आसपास, आत्मानंद स्कूल के सामने खाली जगह सहित खेल परिसर, कॉलेज के मैदान आसपास शाम होते ही नशाखोर दिखने लगते हैं। उसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।बस खाना पूर्ति हो रही है आखिर शहर में इतने कारोबार फैला हुआ क्यों नही हो रही है एक भी कार्यवाही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button