आम चर्चा

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रणवीरपुर में सीएम भरेंगे हुंकार, कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर महज दो दिन बाकी हैं, जिन विधानसभा में प्रथम चरण के चुनाव होने वाले हैं वहां पर चुनावी प्रचार का अंतिम समय चल रहा है।

बता दे कि प्रदेश में प्रथम चरण का चुनावी प्रचार का कल 05 नवम्बर को अंतिम दिन है। कल शाम से चुनावी सभा करने पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। ऐसे में प्रत्याशीयों के लिए 05 नवंबर अहम दिन हैं।

वही, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानि कि 5 नवंबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रणवीरपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10 बजे होना है भूपेश बघेल पंडरिया प्रत्याशी नीलकंठ चन्द्रवंशी के पक्ष में चुनावी आमसभा को सम्बोधित कर वोट मांगेंगे।

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ नीलू चंद्रवंशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं। पहले जब-जब उनका पंडरिया क्षेत्र में आगमन हुआ था। वह नीलकंठ चंद्रवंशी के साथ समय बिताते नजर आए थे।

अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीलकंठ के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। वही, अपने चहिते मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने के लिए किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद भी जताई जा रही है कि स्वयं मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ घोषणा करेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button