कुर्मी समाज के उत्थान के लिए पार्टी छोड़कर, कुर्मी प्रत्याशी को वोट दे- निमेष चंद्रवंशी
कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाला है।राजनैतिक दल सत्ता पाने की हर जुगत लगा रहे हैं।भाजपा सत्ता में वापसी की तो कांग्रेस दोबारा सत्ता में बने रहने की जद्दोजहद करती दिख रही है। इसी बीच कवर्धा जिले के कुर्मी समाज के युवा नेता निमेष चंद्रवंशी ने कुर्मी समाज के सामाजिक स्वजनों से कुर्मी समाज के उत्थान के लिए पार्टी छोड़कर, कुर्मी प्रत्याशी को वोट देने हेतु विनम्र अपील किया है। श्री चंद्रवंशी ने आगे कुर्मी समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि, बीतें 15 वर्ष में छत्तीसगढ़ के कुर्मी को पूछने वाला नहीं था। यही समय है समाज को एक जुट होकर साथ खड़े होने की।अब हमारी बारी है कुर्मी विधायक और कुर्मी सीएम लाना है छत्तीसगढ़ में।जहां हर समाज अपना राजनीतिक दबदबा कायम करने व सरकार बनाने में अपना निर्णायक भूमिका निभाने के लिए एक जुट है, इसे ध्यान में रखते हुए हमे भी अपने योगदान समाज के हित आवश्य करना चाहिए।बीते कुछ वर्षों में हमारे जिले मे और पूरे छत्तीसगढ़ में जो कुछ बदलाव हमारे समाज मे हुआ है वो किसी को बताने का जरूरत नही है।