आम चर्चा
जनसंपर्क में लगे चमेली कुर्रे, आम आदमी पार्टी को एक मौका देने जनता से की अपील

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा में गुरूवार को आम आदमी पार्टी की पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी चमेली कुर्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामो का दौरा किया गया।चमेली कुर्रे ने लोगो की परेशानियों को सुनकर उनकी समस्या का निदान करने की भरोसा दिलाया गया। श्रीमती कुर्रे ने पंडरिया विधानसभा के कोदवा गोडान, तकटोइया, मंगली, चतरी, नवा पारा, पुटपुटा, भेडागढ, माठपुर, काम ठी, भड़गा, मलकक्षरा, सराई सेत, सें न कपाट सहित विभिन्न ग्रामो का दौरा किया।