भूपेश है तो भरोसा है ये बात अब साबित होने वाली है इस बार कांग्रेस की जीत नही किसानों की जीत होगी -नीलकंठ चन्द्रवंशी
कवर्धा । भूपेश है तो भरोसा है ये बात अब साबित होने वाली है इस बार कांग्रेस की जीत नही किसानों की जीत होगी छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिन सोमवार को शक्ति के सभा को सम्बोधित करते हुए किसानों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। सीएम ने सरकार बनते ही एक बार फिर किसानों के कर्जा माफ की घोषणा की, जिससे पूरे प्रदेश भर में किसानों के चेहरे खिल गए व सोशल मीडिया पर आभार देते हुए “भूपेश है तो भरोसा है” ट्रेंड होने लगा हैं। किसानों ने सीएम को दिया खूब आशीर्वाद वही आज पंडरिया कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्राम मथानी और ढोलबज्जा पहुँचे, जहां मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर किसानों से भेंट किया। इस दौरान किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रगट करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया। निलकंठ ने इस बात का दिया आश्वासन वही, गांव के कुछ छोटे समस्याओं को ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए कहा सरकार बनते ही हमारी गांव की समस्या से तत्काल निजात करें। नीलकंठ ने जल्द समस्या से निजात दिलाने का भी आश्वासन दिया।