घोर वनांचल ग्राम तेलियापानी धोबे एवं जखानाटोला के ग्रामीणों ने महेश चंद्रवंशी के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। पंडरिया विधानसभा में महेश चंद्रवंशी के द्वारा लगातार जनसंपर्क जारी है। जनसंपर्क के दौरान वनांचल एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर बीहड़ जंगल ग्राम तेलियापानी धोबे तथा जखनाटोला के ग्रामीणों ने कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसानों एवं आदिवासियों के जनहितार्थ कार्यों तथा महेश चंद्रवंशी के मिलनसार चरित्र से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। महेश चंद्रवंशी ने लोगो को कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया तथा उन्हें पार्टी की नीति में चलने एवं कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने हेतु प्रतिबद्ध किए।
कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी के साथ दिनेश कोसरिया, कृष्णा पुषाम(जनपद सदस्य), नानुक लाल गढ़ेवाल, पंड्राम (सोसायटी अध्यक्ष),लव पटेल(सरपंच),रामप्रसाद धुर्वे (सरपंच), रामकुमार ठाकुर, गौतम शर्मा, शिव गुप्ता, राजू चंद्रवंशी (जनपद सदस्य),रमेश मरकाम,गणेश राज, स्थानीय सरपंच ,उपसरपंच, राजीव युवा मितान सदस्य, समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।