आम चर्चा
कुण्डा महाविद्यालय के छात्रों ने ली एनएसयूआई की सदस्यता, जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने दिलाई सदस्यता

कवर्धा। सोमवार को कॉलेज “विजिट कम्पैन” के तहद एनएसयूआई की टीम कुण्डा के महाविद्यालय पहुची व छात्रों के साथ चर्चा किया।एनएसयूआई की कार्यशैली से प्रभावित होकर कुण्डा नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिलाध्यक्ष शितेष के समक्ष एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।
जिसमे सुमन साहू,मंजू देवांगन,दामनी चंद्राकार,कोमल यादव,शिवम चंद्राकार,शिवा निषाद,ओमप्रकाश साहू,दीपक मेहरा ,प्रिया चंद्राकार सहित 30 छात्रो ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।