टोलप्लाजा मे जिलेवासियों का वाहन शुल्क माफ़ करने जोगी कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
टोल प्लाजा के माध्यम से स्थानीय लोगो को लूट रही रही है,लोगो मे है आक्रोश – सुनील केशरवानी
टैक्सी यूनियन आसपास के ग्रामीण और जिलेवासियों के साथ मिलकर टोल प्लाजा का करेंगे घेराव – सुनील केशरवानी
कवर्धा। नेशनल हाइवे 130 बोड़ला मुड़ियापारा के पास स्थित टोल प्लाजा मे जिलावासियों से लेने वाले वाहन शुल्क को फ्री करने जोगी कांग्रेस ने टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि इस टोल प्लाजा के माध्यम से सरकार स्थानीय लोगो को लूट रही है, टैक्सी, आटो, जीप,बाजार करने वाले छोटे व्यापारी, किसानों का ट्रेक्टर का आवागमन हमेशा होते रहता है जो 10 किलोमीटर कि दूरी मे रहते है जितना कमाते है उतना टोल प्लाजा मे दे देते है। इस टोल प्लाजा मे कई बार तानाशाही, दादागिरी कि भी शिकयत हुई है स्थानीय व्यक्तियों के साथ बिलकुल दादागिरी जोगी कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी।आज हमनें एस डी एम को आवेदन, निवेदन किया है कि जिलेवासियों से टोल प्लाजा मे वसूली न किया जाए अन्यथा आने वाले दिनों मे टैक्सी यूनियन, स्थानीय निवासी, पोड़ी, बोड़ला लेंजाखार, मुड़ियापारा, नेउरगांव आसपास गांव के लोगो सहित समस्त जिलेवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नंद कुमार कुर्रे नें कहा कि हम सभी लोकल है तूफ़ान, जीप के माध्यम से यात्री गाडी चलाते है मुश्किल से डीजल पेट्रोल का ही पैसा वसूल हो पता है कभी कभी तो घर से पैसा देना पड़ता है। इस दरमियान विजय, सागर, राजेश, संतोष,सलीम, रमेश वर्मा, गणेश, सुरेश, किशोर गुप्ता, आमिर खान, अनिल, तरुण, धर्मेन्द्र सहित आमजन मौजूद थे.