बनियाकुबा में 3 लाख के स्वीकृति सीसी रोड़ निर्माण का महेश चंद्रवशी ने किया भूमिपूजन

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेंगाबोड के आश्रित ग्राम बनिया कुबा में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी , माननीय दिनेश कोसरिया (सदस्य अनूसूचित जाति विकास प्राधिकरण) एवं आज क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ग्राम के सरपंच एवं पंच के साथ मिलकर सीसी रोड़ निर्माण का भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया। ग्रामवासी विकास की सौगात पाकर काफी उत्साहित एवं माननीय चंद्रवंशी का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। महेश चंद्रवंशी लगातार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दौरा कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर मानिटरिंग एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को हल करने की प्रयत्न कर रहे हैं जिससे लोगों के बीच में चंद्रवंशी के प्रति खूब सराहनीय एवं चर्चित छवि बन रहे हैं। महेश चंद्रवंशी ने सभी को दिल से धन्यवाद करते हुए भविष्य में विकास की गति को और तेज करने की बात कही तथा सभी का आमंत्रण हेतु साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्र वासियों ने भी महेश चंद्रवंशी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी के साथ उत्तर चंद्राकर(वरिष्ठ नेता),जगदीश चंद्रवंशी, भगवती बिसोक चंद्राकर (जनपद सदस्य),संतोष चंद्राकर(सरपंच नरौली), अंजली धर्मेंद चंद्राकर,(सरपंच रेंगाबोड),गौतम शर्मा, रामकुमार ठाकुर, शिव गुप्ता, राजकुमारी पुन्नी बघेल(उपसरपंच) ,पंच ग्रामवासी एवं युवा मितान के सदस्य उपस्थित रहे।