एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का हुआ रंगारंग आगाज :राजकीय गीत और स्वागत गीत के साथ हुआ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल की शुरूआत
आशु चंद्रवंशी/बड़ेगौटिया,कवर्धा। कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत और बारदी हाईस्कूल की छात्रों द्वारा प्रस्तुत की कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आज एक दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आगाज हुआ।छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक में राज्य की लोक पारंपरिक 16 खेल को शामिल किया गया है। जिले के पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहार और कवर्धा विकासखण्ड के 384 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक 16 खेलों को महिला-पुरूष, बालक-बालिका के लिए कुल 6 केरेगरी में बांटा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता, कवर्धा नगर पालिका अधिकारी नरेन्द्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालक अवधेश श्रीवास्तव और मीरा देवांगन ने किया।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में 16 खेलों में हुनर दिखा रहे खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
हर आयु वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो रहे है । इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
विजेता प्रतिभागियों को किया जा रहा सम्मानित
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाले विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।