ग्राम पंचायत नेउरगांव कला में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कवर्धा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्षगांठ में बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेऊरगांव कला में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया। भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों की पूजा अर्चना और वीर शहीदों को याद कर ध्वजारोहण किया गया।ग्राम के पंचायत प्रांगण, सरस्वती शिशु मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने झाँकी प्रदर्शन करते हुए स्काउट बैंड के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली। रैली के दौरान स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा लगातार भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों की जय घोष के साथ-साथ देशभक्ति और राष्ट्रगीतो का गायन किया जा रहा था। प्रभात फेरी के पश्चात हाई स्कूल प्रांगण में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों और सभी ग्राम वासियों को मिष्ठान वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, सेवा सहकारी समिति व जनभागीदारी अध्यक्ष विवेकानंद चंद्रवंशी,सरपंच चितरेखा अशोक धुर्वे,उपसरपंच प्रतिनिधि डीगेश चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत सचिव,गौठान समिति अध्यक्ष खगेश चंद्रवंशी,आशु चंद्रवंशी सहित समस्त पंच वरिष्ठ गणमान्य नागरिक सहित, सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित पूरे विद्यार्थी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।