जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने अपने क्षेत्र के 24 लोगों का नाम निराश्रित पेंशन के लिए सामान्य सभा की बैठक में किया अनुमोदन
कवर्धा। जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बुधवार को सामान्य सभा की बैठक में अपने जनपद क्षेत्र नेउरगांव कला, नेऊरगांव खूर्द, बोल्दा कला,लालपुर,तरेगांव मैदान के 24 लोगों के नाम निराश्रित पेंशन के लिए अनुमोदन किया है।
ग्राम पंचायत बोल्दा कला
1. घुराऊ पिता नोहर सिंह, 2. समरु पिता बलवा, 3. रम्हया पति भागेला, 4. शांति बाई पति खेदुराम,5. जान्नु पिता विष्णु, 6.रामहउ पिता दुखीराम, 7.बलराम पिता शोभित, 8.सेवती बाई पति देवेंद्र, 9.उद्योलाल पिता रामदयाल, 10.नागेश्वर पिता रामबागस 11. उर्मिला पिता दुकाल्हा राम, 12.रामकली पिता घुराऊ
ग्राम पंचायत नेउरगाँव कला
1. बलदाऊ पिता समेलाल, 2. भरत पिता बिपत, 3लीला बाई पति सरजू, 4. हिरदे पिता झूमुक
ग्राम पंचायत तरेगांव मैदान
1. हीराराम पिता पटेल, 2.इंद्राड़ी पति राजाराम, 3. धुर बाई पति गौकारण
ग्राम पंचायत नेउरगांव खुर्द
1.उषा बाई पति गौकारण, 2.फूलबाई पति डिंडोरे, 3. कुमार पिता पुटुदास, 4.चन्दाबाई पति धन्नू राम, इन सभी लोगों का आज दिनांक 16/08/23 को अनुमोदना कर पास किया गया आपका अपना नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोड़ला
आपको बता दें कि जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सदैव अपने क्षेत्र के जनता के लिए लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं साथ ही क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है उसे तत्काल निराकरण कर जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी के द्वारा सहयोग किया जाता है।
जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मै हर संभव प्रयास करने और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। श्री चंद्रवंशी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में पानी, सड़क के साथ ही निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड सहित विभिन्न मांगों को प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है।