कामटी सेक्टर के कई गांवों के ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का हाथ,पार्टी का गमछा पहनाकर महेश चंद्रवंशी ने कराया पार्टी में प्रवेश
कवर्धा।पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कामटी सेक्टर के भड़गा,पीपरकछार,कामटी, माठपुर,कडमा,के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के समक्ष छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितैषी कार्यों एवं महेश चंद्रवंशी के आचरणों को देखते हुए कांग्रेस की विचारधाराओं का अनुसरण कर आज कांग्रेस प्रवेश किया।और भविष्य में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने तथा उनका प्रचार प्रसार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हुए। महेश चंद्रवंशी ने उन्हें कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित किया और अपनी उदबोधान में सभी नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा उनके सुख दुःख में हमेशा साथ रहने की बात कही।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले में ग्राम माठपूर से छोटू श्याम ,भंवर सिंह, अजय परस्ते, बुद्ध राम ,कैलाश राम , आजूराम करचाम ,कन्हैया मरकाम, आंजोरी केचाम, मंगलू राम, धनीराम ,श्रीराम ,दिनेश, दीपक, पंचराम ,प्रीतम सारथी, संतोष परस्ते, देव सिंह परस्ते, रतन सिंह, चैन सिंह, नरेंद्र कुमार, सरोज कुमार धुर्वे ,धनीराम एवं सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी के साथ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य दिनेश कोसरिया वरिष्ठ कांग्रेसी नानूक राम गढ़वाल, पोलमी सरपंच लव कुमार पटेल, राम प्रसाद धुर्वे सरपंच, रमेश मरकाम गणेश राज,राम कुमार ठाकुर, गौतम शर्मा,शिव गुप्ता, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी गण कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।