शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में हुआ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक,कई अहम विषयों पर हुई चर्चा
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। जिले के बोड़ला विकासखंड के शा.उ.मा.वि. खरहट्टा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ ही विद्यालयों में भौतिक और शैक्षिक स्थिति में सुधार सहित कई विषयों पर चर्चा किया गया।बैठक में अंशकालीन सफाई कर्मी के रूप में ह्रदय निर्मलकर को नियुक्त किया गया। साथ ही इस वर्ष नव प्रवेशित विद्यार्थियों के यूनिफार्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया साथ ही शिक्षकों के ड्रेस कोड पहनने का सुझाव दिया गया।समिति द्वारा शाला सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।बैठक के समापन पर प्राचार्य ने सभी काे धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार चन्द्रवंशी,सरपंच छोटूराम चन्द्रवंशी,उमेश चन्द्रवंशी,संदीप चन्द्रवंशी,रोहित चन्द्रवंशी, मन्ना चन्द्रवंशी,प्रभाकर चंद्रवंशी, मूलचंद चन्द्रवंशी,भरत चन्द्रवंशी,प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी सहित समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।