सड़क निर्माण के लिए नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन : मंत्री, जनप्रतिनिधी, अधिकारी किसे सुनाएं गुहार,चक्कर लगाकर थक गए – नगरवासी
कवर्धा। नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 10 भाटाखार के वासियों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के साथ अनुविभागीय अधिकारी और नगरपंचायत के सीएमओ को सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि वार्ड 10 भाटाखार के वार्डवासी नगरपंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर तक सड़क निर्माण के लिए गुहार ,विनती कर चुके है फिर भी उनकी समस्याओं को आज तक नजरअंदाज किया गया है । नगरपंचायत मुख्यालय बोड़ला में यह स्थिति है कि बरसात के दिनों में इस वार्ड का सम्पर्क नगर मुख्यालय से टूट जाता है । वहा के बच्चे स्कूल पहुँच नही पाते है ,मुसीबत के समय या डिलवरी के समय , किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर एम्बुलेंस नही पहुँच पाता है। बरसात के दिनों में घर से रोजमर्रा जिंदगी के लिए आवश्यक खरीददारी करने के लिए दुकान भी नही पहुँच पाते है।
केशरवानी ने कहा कि आज तक सड़क का नही बन पाना बड़ा शर्मनाक है ,बीजेपी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को चुलु भर पानी मे डूब जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण नही किया जाता है तो आने वाले दिनों में नगर पंचायत का घेराव वार्डवासियों के साथ मिलकर किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वक्त शहर अध्यक्ष वसीम सिद्क्की , युवा शहर अध्यक्ष गजेंद्र कश्यप ,छात्र विंग प्रदेह सचिव अनिल निर्मलकर ,सोसल मीडिया प्रभारी धर्मेश कश्यप ,नरेश साहू ,सरस्वती धुर्वे ,मुकेश कुसरे ,सुभाष धुर्वे ,नेमसिंग परते ,लोकसिंह ,समहारु ,लखन सहित वार्डवासी उपस्थित थे ।
मौके पर इंजिनियर को भेजकर सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव ,स्टीमेट बनाकर शीघ्र भेजूंगी – सीएमओ सुश्री अनुराधा राजमणी
शीघ्र ही वहां की समस्याओं को उच्च अधिकारी को अवगत कराएंगे और पटवारी को वहां भेजकर आगे की कार्यवाही के लिए रूपरेखा बनाएंगे- तहसीलदार प्रमोद चन्द्रवंशी