आम चर्चा

स्कार्पियों वाहन से बकरा-बकरी ,भेड़ चोरी करने वाले चार आरोपी चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे

कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना में बकरा बकरी और भेड़ चोरी करने वाले आरोपियों को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा बुधवार रात के समय घर से कुल 25 नग बकरा- बकरी को चोरी कर लिया गया है।चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों को पता कर कार्यवाही करने अति.पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल को निर्देशित किया गया है।

जिस पर एसडीओपी द्वारा थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु भेजा गया अज्ञात आरोपियों के सम्बन्ध में लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुआ कि रामचन्द्र गोड़ पिता राम लाल गो़ड़ उम्र 35 मुनमुना थाना कुकदूर,राजकुमार ऊर्फ बूचनू पिता दुरूग जायसवाल उम्र 36, संतोष जायसवाल पिता खोरबहरा जायसवाल उम्र 40 दोनों अमलडिही थाना लोरमी,सतीष जायसवाल पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 25 साल जो भेड़ बकरी चोरी कर बिक्री करते है, जिस पर उपरोक्त सभी संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो लगातार अलग अलग बाते बोलकर पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथियो के साथ नरसिंगपुर से 25 नग बकरा चोरी कर स्कार्पियो वाहन में बिलासपुर में बिक्री करना बताया एवं बोड़ला थाना अंतर्गत लालपुर से 06 नग भेड़ चोरी करना बताया गया।

आरोपियों से बिक्री रकम एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया। प्रकरण में 02 अन्य आरोपी एवं खरीदी बिक्री करने वाले फरार है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाता है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना पंडरिया से एएसआई नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. राजेश्वर कोसरिया, आर. शैलेन्द्र, द्वारिका, ईश्वर, प्रभाकर, थाना कुकदूर से प्र.आर. सिवेंद्र, आर. विजय, संदीप, शिव सहित थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button