आम चर्चा

दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा द्वारा किया गया कबीरधाम जिले का आकस्मिक निरीक्षण : एसपी ऑफिस में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की ली गई बैठक

कवर्धा। मंगलवार को कवर्धा पहुंचे दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आनंद छाबड़ा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बेसिक पुलिसिंग, अपराध अन्वेषण/नियंत्रण और कानून व्यवस्था ड्यूटी में संवेदनशील रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने निर्देश दिया।आईजी श्री छाबड़ा ने जिले में नक्सल गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखते हुए मुखबिर तंत्र को मजबूत करने कहा। साथ ही समय- समय पर सर्चिंग करने और पुलिस की उत्कृष्ट छवि को बरकरार रखने के निर्देश दिए। आईजी ने पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर अपनी पुलिसिंग बढ़ाने, प्रत्येक गांव में ग्रामीणों के साथ अधिक से अधिक समय देने कहा।

दूरस्थ वनांचल के गांवों से मिली शिकायतों का तुरंत निराकरण करने, घटनाओं को रोकने प्रतिबंधात्मक उपाय व आगामी कानून व्यवस्था का ध्यान रखने व आवश्यक तैयारी रखने कहा। साथ ही बेसिक पुलिसिंग व सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए आम जनों को जागरूक करने और आम जनता की सुरक्षा व सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने निर्देश दिया है।

कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों का कबीरधाम पुलिस के द्वारा पूर्णनिष्ठा से पालन करने का आश्वासन देते हुए जिले के राजपत्रित अधिकारियों को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।

बैठक में एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएसपी मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, बोड़ला एसडीओपी जगदीश उइके, एसडीओपी अजाक शेर सिंह, एसडीओपी सहसपुर लोहारा संजय ध्रुव, प्रशिक्षु डीएसपी अमृता पैकरा, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button