जिले में पेयजल की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़ आंदोलन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा। आम आदमी पार्टी कवर्धा के द्वारा जिले में हो रहे पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ आंदोलन किया है।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले में गिरते जल स्तर व साफ सुथरा पानी को देखते हुए और क्षेत्र की जनता की परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए आम आदमी पार्टी जिला ईकाई द्वारा कलेक्टर को अपनी मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा है।जिले में जल का स्तर गिरता जा रहा है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में जल संकट गहरा रहा है, आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि क्षेत्र में हो रहे जल संकट का निराकरण कर उचित व्यवस्था कराई जाए।
पेयजल संकट के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपते आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी,जिला अध्यक्ष जशवंत श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ट हिमांशु महोबे, जिला अध्यक्ष महिला विंग चमेली कुर्रे, जिला अध्यक्ष युवा विंग पवन चंद्रवंशी,प्रह्लाद चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा मनीष कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया अनिल नौवरंग, ब्लॉक अध्यक्ष इंदौरी गोविंद चंद्रवंशी,कृष्णा गोस्वामी, देवीचंद चंद्रवंशी,सुखनंदन धुर्वे,तारेंद्र कौशिक, कुमेश साहू, पंचराम मरकाम,सुलेखा,प्रेरणा भास्कर,नीलकंठ धुर्वे,कुलेशराम कुशराम,गजेंद्र चंद्रवंशी,राहुल साहू किशुनगढ़,अमित चंद्रवंशी,धर्मेंद्र चंद्रवंशी, रघुबीर सलूजा, जीवराखन धुर्वे सहित आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।