डॉ नवीन श्रीवास्तव राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य नियुक्त
रायपुर। राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद का गठन किया गया है जिसमे उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ नवीन श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया गया है। सरकार के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी के द्वारा जारी आदेश में राज्य सरकार के द्वारा नामांकित उपभोक्ता संगठनों सहित सक्रिय उपभोक्ता कार्यकर्ता में कृषि, व्यापार व उद्योग से संबंधित प्रतिनिधियों की भी नियुक्ति की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अनुमोदित सदस्यों की सूची में कुल सात सदस्य शामिल किये गये हैं। जो राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के कार्य संचालन सहित परिषद की बैठकों के साथ राज्य व जिला उपभोक्ता संरक्षण के प्रावधान के तहत कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उक्त परिषद के अध्यक्ष खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री अमरजीत भगत हैं व सदस्य सचिव विभाग के सचिव हैं।
विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बनी इस समिति में सात सदस्यों को नामांकित किया जाता है। उसके साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि, समाज कल्याण, राज्य विद्युत वितरण कम्पनी, भारतीय बीमा विनियमक प्राधिकरण, लीड बैंग, व्यापारिक संगठन, दूर संचार विभाग, उपभोक्ता विवाद आयोग के शासकीय प्रतिनिधि उक्त परिषद के सदस्य होते हैं।
डॉ. नवीन श्रीवास्तव की नियुक्ति से पूरे राज्य में हर्ष व्याप्त है। उनके नामांकित होने की सूचना मिलते ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया।
डॉ नवीन श्रीवास्तव लगातार राज्य सहित देश भर में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उपभोक्ता हितों में लगातार कार्य करते आ रहे है। डॉ. श्रीवास्तव उपभोक्ता सुरक्षा शिक्षा फाउंडेशन अध्यक्ष, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारतीय दूरसंचार विनायामक प्राधिकरण, व अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य है।