आम चर्चा

एनएसयूआई ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस,अपने कार्यकर्ता स्वर्गीय आनंद चंद्रवंशी की स्मृति में किया रक्तदान

कवर्धा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का 53 वा स्थापना दिवस कबीरधाम जिले में जिलाध्यक्ष शितेस चन्द्रवंशी के नेतृत्व में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिले के कांग्रेस भवन के सामने ध्वजारोहण कर एनएसयूआई द्वारा कांग्रेस भवन में सभा रखी गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी,कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता राजकुमार तिवारी ,जननेता आनंद सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवंशी,दीपक ठाकुर,शिव गायकवाड़,पार्षद सुनील साहू, जनपद सदस्य सूरज वर्मा,राजकुमार अनंत,विकाश केशरी,आई टी सेल अध्यक्ष अंकित चौबे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आरम्भ हुआ, समस्त अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी एवं एनएसयूआई संस्थापक इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा अतिथियों को एनएसयूआई गमछा पहना कर सम्मानित किया गया,पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की जड़ है। मोहित महेश्वरी ने कहा कि एनएसयूआई बहुत सक्रियता से कार्य कर रही है वर्तमान जिला अध्यक्ष की उपलब्धि है कि अधिक से अधिक छात्राएं भी संगठन से जुड़ रही है पंडरिया कांग्रेसी नेता आंनद सिंह ने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एनएसयूआई को नया आयाम मिल रहा है।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने अपने उद्बोधन में समस्त कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि आप सभी के कारण संगठन को मजबूती मिली है इसी तरह लगन निष्ठा के साथ छात्रों की सेवा,जनसेवा करते हुए संगठन के लिए कार्य करते रहने की बात की, स्थापना दिवस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पदभार बांटा गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष प्रकाश योगी,जिला महासचिव दामोदर चंद्रवंशी,जिला सचिव संतोषी डाहीरे,मनीषा कामदे,भोला चंद्रवंशी,राहुल तोड़े को जिला कार्यकारणी में पद दिया गया एवं विधानसभा,ब्लॉक में भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।एनएसयूआई जिला महासचिव अमन वर्मा को संगठन प्रभारी का दायित्व मिला व जिला पदाधिकारीयो को ब्लॉक व शहर का प्रभारी बनाया गया तत्पश्चात समस्त एनएसयूआई पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरण कर छात्र नेता रहे स्वर्गीय आनंद चंद्रवंशी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से सूरज वर्मा,दामोदर चंद्रवंशी,बंटी मानिकपुरी,मुन्ना खान,नीरज केसरी,लोकेश जायसवाल,मिथुन झारिया,संतोषी डाहीरे,परमेश्वर धृतलहरे,भागीरथी वर्मा,प्रीतम नारंग,लोकेश चंद्रवंशी,विकास जायसवाल सहित 32 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। रक्तदान कराने में योगी चैरिटेबल ब्लड सेंटर का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रोशन वैष्णव,जावेद खान,झडिराम बारामते,यशवंत कुर्रे,निशा रात्रे,प्रकाश योगी, टेशराम यादव,जिला महासचिव एवं संगठन प्रभारी अमन वर्मा,प्रवीण वर्मा,मुन्ना खान,पिंकी बंजारे, दामोदर चंद्रवंशी,बृजेश चतुर्वेदी, देव चंद्रवंशी जिला सचिव दिनेश जोशी,रूपेश साहू,नेहा मंडावी, मनीषा कामड़े,संतोषी डहरिया, बंटी मानिकपुरी,लोकेश जायसवाल,सौरभ दुबे,नरेंद्र कौशिक,जलेश धुर्वे,दुर्गेश साहू,नीरज केशरी,शैलेन्द्र कुमार,आरिफ खान,दशरु निषाद,सतीश झारिया, अमन बर्वे,गौरांस पाल,मलेश कौशिक,लोमश,शेषराम,राजकिरण,कनक,दिलेश,नरेंद्र,निखिल,निखिल टण्डन,नितेश,विकाश,कोमल झारिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button