ताश पत्ती से जुआ खेलते जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, चार आरोपित गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम और 52 पत्ती जप्त
कवर्धा। पोड़ी चौकी के जवानों ने 52 पत्ती से ईश्क लड़ाते चार जुआरियों को धर दबोचा है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप ने बताया कि 3 अप्रैल को चौकी टीम को सूचना मिला कि ग्राम बुधवारा आम बागीचा में आम जगह पर कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं। मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
मुखबीर के बताए स्थान पर आरोपी टेसू राम कोसले पिता भागवत कोसले (40), धनसाय जांगड़े पिता शिव प्रसाद (40), गुलालचंद पिता गैंदलाल जांगड़े (31), कुमार भट्ट पिता जुगनू भट्ट (32) सभी साकिन बुधवारा को 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम जप्त कर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, बलदाऊ सत्यवंशी, राजपाल ध्रुवे, आरक्षक मनहरण सोरी, रामझूल धुर्वे का योगदान रहा।