पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: एसपी ने जारी की 211 पुलिस जवानों की जंबो लिस्ट, आरक्षक व प्रधान आरक्षकों का हुआ तबादला
कवर्धा। कबीरधाम जिले में एक फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एक सप्ताह के भीतर एसपी ने दूसरी तबादला सूची जारी की है। जिसमें सालों से एक ही थानों में जमे प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को बदला गया है। पुलिस द्वारा जारी 211 पुलिस जवानों के जंबो लिस्ट में 35 प्रधान आरक्षक व 176 आरक्षक शामिल हैं। जिन्हें एक थाने से दूसरे थाने, पुलिस लाईन अटैच किया गया है।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही थाना व चौकी प्रभारियों के तबादला आदेश जारी हुआ था। अभी और भी लिस्ट जारी होने की बात एसपी ने कही है। जिसके बाद से एप्रोच लगाने वाले पुलिस जवान सक्रिय हो गए हैं। सब अपने पुराने जगह या मन मुताबिक जगह पर ही बने रहना चाहते हैं, लेकिन एसपी ने साफ कर दिया है कि एप्रोच लगाने वालों को तरजीह नहीं दी जाएगी। दबाव बनाकर तबादला कराने वालों को और कठिन जगह पोस्टिंग की जाएगी। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
देखें जारी आदेश