जिला पुलिस महकमे में फेरबदल: 4 निरीक्षक,3 उपनिरीक्षक और 1 सउनि का हुआ तबादला, एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने जारी किया आदेश,लंबे समय बाद बदले गए तीन थाना, दो चौकी प्रभारी
कवर्धा। जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 4 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक व 1 सहायक उप निरीक्षक के प्रभार में बदलाव किया। इसमें दो चौकी प्रभारी, 3 थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं, जो सालों से एक ही जगह जमे हुए थे। वहीं आगे भी फेरबदल की दूसरी सूची जल्द आ सकती है।
एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को फेरबदल को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें कुंडा थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को पिपरिया का प्रभार दिया गया है। वे लगातार थाना प्रभारी के पद पर बने हुए हैं। वहीं उनकी जगह पिपरिया के थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत को कुंडा का प्रभारी बनाया गया है।
झलमला के प्रभारी सुनील खेस को पुलिस लाइन बुला लिया गया है। वहीं निरीक्षक रामकिशन मरकाम को पुलिस लाईन से थाना झलमला का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही उपनिरीक्षक शांता लकड़ा को चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा से चौकी प्रभारी दशरंगपुर, उप निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू को थाना पांडातराई से चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा बनाया गया है। उप निरीक्षक विमल लावनिया थाना लोहारा से चौकी प्रभारी बैजलपुर बनाया गया है। वहीं चौकी दशरंगपुर के प्रभारी संजय मेरावी को थाना कवर्धा में पदस्थ किया गया है।