कबीरधाम में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन प्रकरणों में कुल 45 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 220 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि एक अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।आबकारी विभाग को आबकारी वृत्त कवर्धा क्षेत्र में अवैध शराब के धारण एवं परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर 20 दिसंबर को गश्त के दौरान ग्राम परसादबरी एवं सिंगपुर में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान शहरु बैगा के कब्जे से 10 लीटर एवं राजाराम बैगा के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
इसके अलावा ग्राम सरोदा के जंगल क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से संग्रहित 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 220 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य लगभग 15,500 रुपये आंका गया है।मामले में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है।
यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी वृत्त बोड़ला की टीम द्वारा की गई, जिसमें आबकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।



