हमर बेटी-हमर मान अभियान के तहत कवर्धा पुलिस ने स्कूलों में जाकर छात्राओं को किया जागरूक, बच्चों को दी अपराध से बचने की जानकारी
आशु चंद्रवंशी/बड़ेगौटिया, कवर्धा। बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “हमर बेटी- हमर मान” अभियान के तहत बेटियों को सशक्त, सुरक्षित और निर्भिक बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र छात्राओं को महिलाओं पर घटित होने वाली अपराध, साइबर सुरक्षा संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति ऐप एवं महिला सेल प्रभारी विजया कैवत्य के द्वारा गुड टच बैड टच,यातायात सुरक्षा, पाक्सो एक्ट की जानकारी दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से व्याख्याता रविंद्र चंद्रवंशी,वंदना नेमा,शीला रानी ठाकुर,भावना केसरी,रितेश देवांगन,शैलेंद्र श्रीवास्तव,उमेश्वरी भुभार्य,चंद्रवंती भास्कर,मनीषा परते,कुमारी प्रेरणा तिवारी,नीमा शर्मा,श्रद्धा तिवारी,नरेश श्रीवास, एवं महिला सेल टीम से आरक्षक रोमन चंद्रवंशी महिला आरक्षक लता, प्रियंका,चालक आरक्षक आशीष चंद्रवंशी उपस्थित रहे।