बाल सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन कवर्धा शहर के अलग-अलग स्कूल एवं सार्वजनिक स्थानों पर पहुंची कबीरधाम पुलिस की महिला सेल/यातायात पुलिस एवं चाइल्डलाइन की टीम

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजया कैवर्त द्वारा अलग अलग टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर बुधवार को बाल सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन शहर के अलग-अलग स्कूल एवं सार्वजनिक स्थानों में जाकर स्कूली बच्चों को यातायात के नियम, चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री नंबर, डायल 112 आपातकालीन पुलिस सेवा, बाल मजदूरी के दुष्प्रभाव, गुड टच, बैड टच, पास्को एक्ट के प्रावधान व मानव तस्करी, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल श्रम, नशे के दुष्प्रभाव, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महिला सेल पुलिस टीम, यातायात पुलिस टीम, चाइल्डलाइन कबीरधाम की टीम, उपस्थित रहकर शहर के स्कूल कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों में उपस्थित बालक बालिकाओं एवं युवक-युवतियों को बाल सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन जागरूक किया गया।