आम चर्चा
अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा। मोटर साइकिल पर शराब का अवैध परिवहन करते हुए पंडरिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32 पाव शराब और मोटर साइकिल जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 27 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी वीरेंद्र पिता ईश्वर जांगड़े (38 वर्ष) ग्राम कोयलारी कापा थाना पांडातराई का रहने वाला है। बुधवार को आरोपी मोटर साइकिल की डिग्गी में 32 पाव शराब का अवैध परिवहन कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 32(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी वीरेंद्र जांगड़े को कोर्ट में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि. नरेन्द्र सिंह, आर. द्वारिका चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।