भाजपा मंडल कुई कुकदुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन

पंडरिया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिशा निर्देश पर एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्गदर्शन में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा मंडल कुई कुकदुर के हाई स्कूल मैदान पोलमी में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रभारी के रूप में देवेंद्र गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मन की शांति एवं निरोग शरीर के लिए योग करना अति आवश्यक है, योग टीचर रोहित जायसवाल के द्वारा बहुत ही विस्तार पूर्वक योग के प्रत्येक आसान के साथ-साथ शरीर के विभिन्न अंगों के फायदे को बताया गया साथ ही मंडल अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि योग हमारे जीवन के लिए कितना अनिवार्य है, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति दीपा-पप्पू धुर्वे के द्वारा बताया गया है कि अगर व्यक्ति पर प्रतिदिन योग करते हैं तो उन्हें कभी भी दवाई खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बसंत वाटिया जी, जिला सदस्य एवं सभापति दीपा-पप्पू धुर्वे, रतिराम भट्ट पूर्व मंडल अध्यक्ष, महामंत्री- दशरथ कुंभकार, विजय मरकाम, द्वारिका विश्वकर्मा, भागसिंह मरावी, यशवंत श्रीवास, विजय गढ़ेवाल, रामगोपाल वट्टी, रोहित परस्ते, रामशरण साहु, आशाराम शिव, छोटेलाल श्याम, सहित शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल की छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण सभी ने योग किया एवं आगे भी योग करने का संकल्प लिया ।
विशेष सहयोग: रोहित जयसवाल , ओमप्रकाश योग प्रशिक्षक का रहा।