संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के सप्त संदेशों,अमृतवाणी व उपदेशो को जानने और आत्म सात करने, रहंगी में सतनाम मेला का होगा भव्य आयोजन : पंथी नृत्य, सतनाम अखाड़ा, आध्यात्मिक संत समागम, संत उपदेशना व भजन संकीर्तन सहित होंगे विभिन्न आयोजन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। ग्राम रहंगी में सतनाम मेला का होगा भव्य आयोजन। ग्राम रहँगी में सतनाम मेला का आयोजन परमपूज्य संतशिरोमणी बाबा गुरु घासी दास जी के सप्त संदेशों, अमृत वाणीयों व उपदेशो को जानने, आत्म सात करने, मनखे मनखे एक समान को चरितार्थ करने सतनाम मेला का आयोजन किया जा रहा है ग्राम रहँगी मे 05 दिवसीय सतनाम सदग्रंथ प्रवचन एवं सतनाम कलश स्थापना, सतनाम मेला का आयोजन समस्त ग्राम वासी एवं सतनाम मंदिर के निर्माण कर्ताओं के द्वारा 31 मार्च से लेकर 04 अप्रैल तक किया जायेगा| 30 मार्च को गिरौधपुरी दर्शन, व 31मार्च से सदग्रंथ की शुरुआत होगी| जो 04 अप्रैल को पूर्ण होगी| 04 अप्रैल को कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकलेगी| और गुरुबाबा घासी दास मंदिर मे गुरुगद्दी व सतनाम ज्योति कलश की स्थापना होगी| इस पुनीत, पावन अवसर पर गुरुगद्दीनसीन गिरौधपुरी धाम बाबा गुरु विजय जी गुरुमहराज के सानिध्य आशीर्वाद गुरुदर्शन व गुरु दीक्षा के आयोजन होंगे|साथ ही गुरुदीदी प्रियंका दीदी और संत महंत के आशीर्वाद मिलेगा| प्रत्येक दिवस पंडित बाबा सुखचंद्र जी के द्वारा सतनाम सदग्रंथ अमृतकथा का वाचन किया जायेगा| रात्री कालीन विविध सतनाम मय जीवनोपयोगी, आध्यात्मिक, एवं संतनाम संदेशपरक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे |जो क्रमशः 31 मार्च से 04 अप्रैल तक होंगे| इन कार्यक्रमो में पंथी नृत्य, सतनाम अखाड़ा, आध्यात्मिक संत समागम, संत उपदेशना व भजन संकीर्तन किए जाएंगे| 04 अप्रैल को राज्य स्तरीय सतनाम संगोष्ठी का आयोजन होंगे।