आम चर्चा
कबीरधाम आबकारी विभाग की एक और सफ़ल कार्यवाही : एमपी से लाई जा रही लाखों की अवैध मदिरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। कबीरधाम जिले के आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से लाई जा रही अवैध मदिरा पकड़ी है। चिल्फी जांच चौकी के पास की गई कार्रवाई में 4437 बल्क लीटर (24,650 पाव) मदिरा जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 20.50 लाख रुपए है।
इसके साथ ही स्वराज माजदा ट्रक (MP09GH5531) भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई। कुल जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 40.50 लाख रुपए है।
कार्रवाई में राजेश जामरे, निवासी इंदौर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत गैर-जमानती प्रकरण दर्ज किया गया है।