आम चर्चा

ग्राम पंचायत खरहट्टा में स्वामित्व योजना के तहत बांटे गए संपत्ति कार्ड, ग्राम पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष का हुआ लोकार्पण

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरहट्टा में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व संपत्ति कार्डों का वितरण किया गया।उसके साथ ही क्षमता योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में अतिरिक्त कक्ष भवन का भी लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू,बरसाती लाल वर्मा, बलदाऊ चंद्रवंशी, सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी, रामबिलास चंद्रवंशी, एसडीएम ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,पटवारी और विकासखंड मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सचिव,पंचगण और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जानिए क्या है संपत्ति कार्ड योजना : सरपंच छोटु राम चंद्रवंशी ने बताया कि स्वामित्व योजना की शुरुआत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के लिए शुरुआत की गई है. स्वामित्व योजना का उद्देश्य भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है. योजना में ड्रोन सर्वे और जीआईएस मानचित्रों की सहायता से भूमि रिकार्डस को दुरुस्त बनाया जाएगा. भूमि संबंधी सर्टिफिकेट मिलने से भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी. भूमि मालिकों को बैंक ऋण मिलने में आसानी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जमीन और बाड़ी होने के बाद भी अब तक लोगों को लोन नहीं मिल पाता था. लेकिन अब स्वामित्व योजना के तहत जिन लोगों के पास संपत्ति कार्ड है उसे अब सरकारी कागजात के जरिए अपने लिए आवास,व्यवसाय या अन्य कारण से बैंक से सीधे लोन मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button