आम चर्चा

कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में महिला बाल विकास अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आंगनबाड़ी संचालन, हमर स्वस्थ्य लइका कार्यक्रम, राष्ट्रीय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, महतारी वंदन योजना, जिला स्तरीय अभिसरण मूल्यांकन एवं अनुसरण समिति, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण कार्यक्रमो की समीक्षा किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर मिशन वात्सल्य जिला बाल संरक्षण इकाई शासकीय बालगृह विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा योजनावार प्रगति की जानकारी देते बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों से संबंधित कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को क्रियान्वित करने महिलाओं एवं बच्चों के मुददे के साथ-साथ महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहा है। बच्चों के अधिकारों का प्रभावी संरक्षण विभाग की प्राथमिकता है। मिशन वात्सल्य की जानकारी देते हुए बताया कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के संबंध में क्षेत्रवार आंकलन करने को कहा गया। मिशन वात्सल्य शासकीय बालगृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड मे प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिए क्षेत्र को सक्रिय रूप से निगरानी करने को कहा गया।
आईसीडीएस के उद्देश्य सेवाओं एवं योजनाओं, पूरक पोषण आहार अंतर्गत प्रदायित गरम भोजन एवं नास्ता तथा टीएचआर में माध्यम से प्रदायित रेडी टू ईट का उपयोग गर्भवती, शिशुवती मॉ एवं बच्चो को नियमित रूप से किये जाने अनुश्रवण करने निर्देश दिये गये। हमर स्वास्थ्य लईका कार्यक्रम अंतर्गत दुर्बलता की श्रेणी मे आने वाले सभी बच्चों को सामर्थ्य एप्प मे दर्ज करने तथा नियमित रूप से बच्चे वार फॉलोअप करने के निर्देश दिये गये। जिले मे अच्छे प्रयासों के माध्यम से बच्चों के पोषण स्तर मे सुधार लाने के लिए पुरे अमले को सत्तरूप से कार्य करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button