भवन निर्माण की रखी गई नींव : नेउरगांव कला में 10 लाख की लागत से बनेगा पटेल समाज का भवन,ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जताया आभार
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत नेउरगांव कला में गुरुवार को पटेल समाज भवन का भूमिपूजन हुआ। अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कवर्धा विधायक और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेउरगांव के ग्रामीणों की मांग पर गांव में पटेल समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण की घोषणा किया गया था। भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला भाजपा के महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष भाजपा विदेशीराम धुर्वे, ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष बोड़ला कांशीराम उईके, जिला भाजयुमो अध्यक्ष मनीराम साहू, रामविलास चन्द्रवंशी, अमित वर्मा, नरेश चन्द्रवंशी, तीरथ वर्मा, संतराम वर्मा, आशु चंद्रवंशी,सरपंच चितरेखा धुर्वे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर ग्राम नेऊरगांव कला में सामुदायिक भवन निर्माण की नींव रखी। इस अवसर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिले की कवर्धा विधानसभा में विधायक एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों का समुचित विकास किया जा रहा है। लोगों की मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर उनका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में आज नेऊरगांव कला में इस सामुदायिक भवन निर्माण का श्री गणेश किया गया है। उन्होने कहा कि इस भवन के निर्मित हो जाने से गांव के लोगों को अपने बड़े आयोजनों के लिए एक व्यवस्थित भवन उपलब्ध हो जाएगा। जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में अपने द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख किया साथ ही ग्राम वासियों की ओर से गांव के विकास कार्य हेतु मांग रखा। बोड़ला भाजपा मंडल अध्यक्ष काशीराम उइके ने ग्राम वासियों को संबोधित किया और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यों के बारे में बताया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के लिए सदैव अग्रणी है।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के रतन बेटा प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री बड़े भैया विजय शर्मा जी समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार की योजना व नीति का उद्देश्य समाज के सभी वर्ग को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इन सुविधाओं का सही उपयोग करें और अपने आसपास के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इप्रत्येक समाज का एक सामाजिक भवन होना चाहिए। इससे समाज के नागरिकों को विभिन्न आयोजन के लिए एक स्थिर स्थान उपलब्ध रहेगा।
वही ग्राम वासियों और समाज के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में संतोष पटेल, विदेशी राम धुर्वे, मनीराम साहू, रामबिलास चंद्रवंशी, काशीराम उइके,नरेश चंद्रवंशी, संतराम वर्मा, तीरथ वर्मा,सरपंच चितरेखा धुर्वे,आशु चंद्रवंशी, डिगेश चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी,केदार पटेल, प्रकाश पटेल,संजय पटेल, दूकलहा पटेल, रामजी पटेल, मनसुखा पटेल,भारत पटेल सहित समस्त भोयरा मरार समाज और ग्रामवासी उपस्थित रहे।