आम चर्चा

कानून का राज नही,अपराधियों का चल रहा राज,छत्तीसगढ़ को गृहमंत्री नही ग्रहणमंत्री मिला है – वाल्मिकी वर्मा

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अपराधियों का राज कायम हो गया है,बीजेपी सरकार कड़ी कार्यवाही करने के बजाय संरक्षण देने का काम कर रही है,ऐसा प्रतीत हो रहा है।शासन प्रशासन की नाकामी नौ महीने में ही जनता के सामने जगजाहिर है।राज्य में गृहमंत्री विजय शर्मा का जिला बेहद चिंताजनक और भवायक स्थिति गुजर रहा है।कवर्धा में आए दिन खून खराबा देखने सुनने को मिल रहा है,धर्मनगरी कहे जाने वाली कवर्धा रो रहा है,यहां की जनमानस बोल रहा है बचा लो,पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है,लेकिन सरकार गहरी कुंभकर्णी नींद में सोई है।चुन चुन के बदला लेने की बात सही साबित हो रही है,क्या गृहमंत्री जनता से चुन चुन के बदला ले रहे है।जनता का केवल इतना कुसूर है कि उन्हें सत्ता की चाबी दी।

युवा कांग्रेस वि.सभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि फरक नई खाय भैया बोलने वाले गृहमंत्री के राज में फरक खागे भैया फरक खागे छत्तीसगढ खासकर कवर्धा में बेलगाम कानून व्यवस्था,किसान विरोधी कार्य,शराबमाफिया,भूमाफिया,गांजातस्करी,नशाखोरी,देहव्यापार,कमीशनखोरी,गौतस्कारी,महिला असुरक्षा,कारखाना में घोटाला,लचार स्वास्थ्य,शिक्षा व्यवस्था,विद्युत आपूर्ति बद से बत्तर हो चुकी है।ऐसा मंजर छत्तीसगढ़ ने पहले कभी नहीं देखा है।और अपनी आत्मा से पूछिए क्या इस प्रदेश में कानून का राज महसूस हो रहा बिल्कुल नही।गृहमंत्री के गृह ज़िले में घर में आग लगा दी जा रही है,एसपी को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है,अंधविश्वास में जाने जा रही हैं,कलेक्टर-एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया जा रहा है,अपराधिक कृत्य हत्या,बलात्कार,चाकूबाज़ी,लूटपाट,चोरी-डकैतीतो गली-मोहल्लों का खेल हो गया है।क्योंकि प्रदेश में सरकार कौन है? ये किसी को पता ही नहीं है।गृहमंत्री विजय शर्मा का कवर्धा अपराध का गढ़ बनना नि संदेह दुर्भाग्यपूर्ण है।छत्तीसगढ़ कवर्धा में जब से बीजेपी सरकार शपत लिए है,तब से न जाने कौन से ग्रहण लगा है,अपराध दिन दुगनी रात चौगनी हो गई हैं।छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा में शांति व्यवस्था की मांग सरकार से करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button