महाविद्यालय एवं आस्था समिति को विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं दक्षता निर्माण करने किया एम.ओ.यू.
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। कवर्धा की अग्रणी पीजी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय ने स्वयं सेवी संस्था आस्था समिति के साथ विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं दक्षता निर्माण के लिए एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर किये, महाविद्यालय के प्राचार्य के डॉ० बी एस चौहान ने बताया कि आस्था समिति सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी संस्था है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान अनुसार गुणवत्तापूर्व शिक्षा एवं दक्षता हेतु रासेयो एवं खिलाड़ी विद्यार्थियों के साथ संस्था महा. में गतिविधियां करेंगे। इसमें विद्यार्थियों की क्षमता वृद्धि अध्ययन के साथ-साथ होगी । आस्था समिति के अध्यक्ष दौलत राम कश्यप ने प्राचार्य एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता वृद्धि किया जाएगा, इसके लिए विद्यार्थियों का चयन से लेकर आगामी 3 वर्ष की कार्य योजना तैयार की गई हैं, महाविद्यालय में चयनित विद्यार्थी समाज में बहुमुखी प्रतिभा के साथ जाएंगे, इन विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास अन्य विद्यार्थियों से अलग परिलक्षित होगा, महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में दिनांक 27 अगस्त 2024 को आयोजित सेमिनार में आपसी सहमति से महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आस्था समिति के अध्यक्ष के बीच हुई । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सहायक अध्यापक कविता कनौजे, डा० रिचा मिश्रा, पी०जी० कालेज एवं कन्या महाविद्यालय से सहायक अध्यापक लवन सिंह कंवर, प्रीति सिंह परिहार, आसीत कुमार मिश्रा, महाविद्यालय की स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थिति रहे ।