आम चर्चा

पण्डरिया विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के संस्था प्रमुखों की आयोजित हुई समीक्षा बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा,अधिकारियों ने दिए निर्देश

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री योग दास साहु के निर्देश पर कबीरधाम जिला‌ अंतर्गत विकास खण्ड पण्डरिया के संकुल मुनमुना, चियाडाड, पोलमी, भाकुर, सेन्दुरखार, कुई, नेउर, बदना, एवं चतरी संकुल के संकुल समन्वयकों, प्रधान पाठक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की आवश्यक बैठक दिनांक 28.08.24 को शा.उ.मा.वि.कुकदूर में आयोजित की गई। बैठक में‌ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री यू.आर.चन्द्राकर सहायक संचालक, प्राचार्य नवोदय विद्यालय श्री प्रभाकर झा, श्री‌ सतीश यदु एम आई एस, प्रशासक, श्री एस के मिश्रा वरिष्ठ व्याख्याता जे.एन.वी., विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी व खण्ड स्त्रोत समन्वयक‌ श्री अर्जुन चन्द्रवंशी की उपस्थिति में आयोजित हुआ । समीक्षा बैठक संबंधित संकुल क्षेत्र के 100 से अधिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुख व शा.उ.मा.वि. नेऊर, कामठी, कुकदूर, एवं पोलमी के प्राचार्य उपस्थित रहे ।

बैठक में सहायक संचालक श्री यू. आर. चन्द्राकर द्वारा कक्षा 3-5 व 6-8 छात्रवृत्ति की पंजीयन, इन्सपायर अवार्ड मानक वेब पोर्टल पर पंजीयन को समय सीमा में द्रुत गति से पूर्ण करने निर्देशित करते हुए शिक्षक दैनन्दिनी एवं मासिक पाठ्यक्रम पूर्णता समय सीमा में कियान्वयन पर चर्चा किया गया तथा शासन की विद्यार्थी हितैषी महती योजनाओं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना, नि:शुल्क गणवेश वितरण, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकवितरण, नि:शुल्क सरस्वती‌ सायकल का वितरण की कार्य की समीक्षा की गई। प्रशासक‌ सतीश यदु‌ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत‌ चर्चा‌ करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता मूलक योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया ।

बैठक में विशेष रुप से उपस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्री प्रभाकर झा द्वारा बैठक में उपस्थित संस्था प्रमुखों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा सीबीएसई की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कक्षा छठवीं के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को आनलाइन फार्म सब्मिट अंतिम तिथि 16 सितम्बर से पूर्व पूर्ण करने की बात कही जिससे बच्चों को अवसर उपलब्ध कराते हुए सुनहरे भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने में सहभागी बने ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button