गंडई खुर्द में धूमधाम व उत्साह से मनाया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव,फोड़ी दही मटकी,गांव में गूंजे जय कन्हैयालाल के जयकारे
![](https://badegautiya.com/wp-content/uploads/2024/08/Picsart_24-08-27_07-09-31-787-scaled.jpg)
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। बोड़ला विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंडई खुर्द में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा।भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर ग्रामीणों ने भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा भी निकाली। शोभा यात्रा गांव के विद्यालय में विधिविधान से पूजा अर्चना कर निकाली गई।इस शोभायात्रा में बग्गी पर राधा-कृष्ण स्वरूप सवार थे, तो वहीं ग्रामीणों भी श्रीकृष्ण के जय घोष के साथ चल रहे थे।भगवान के जन्मोत्सव पर गांव में झालरों, गुब्बारे और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की…. के जयकारों के मध्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए बारह से तेरह स्थानों में मटकी फोड़ी गई। नन्हें-मुन्ने बच्चे कृष्ण, राधा व ग्वाल-बाल की रंगबिरंगी परिधानों व वेशभूषा में नजर आए।
गांव के युवा नेतृत्व कर्ता मोहन चंद्रवंशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे त्योहार मनाने से भाईचारा की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्णजी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण की जीवन कथा कई रूपों में दिखाई पड़ती है। भगवान कृष्ण का मानवीय रूप महाभारत काल में स्पष्ट से दिखाई देता है। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम, श्रद्धा और उत्साह का यह दिन सभी को आनंदित कर देता है। गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इस अवसर पर झम्मन चंद्रवंशी महामंत्री बोड़ला,पवन चंद्रवंशी जनपत सदस्य बोड़ला,टेकराम चंद्रवंशी भाजपा नेता,सुरेश चंद्रवंशी,ज्ञान चंद्रवंशी,नीलू चंद्रवंशी,रवि चंद्रवंशी,कैलाश चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी का विशेष सहयोग रहा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक मोहन चंद्रवंशी,दिवेश ,शिवा,शम्भू,अतुल,गित्तु, प्रवीण,रितेश,अंकित,राहुल निर्मलकर,हिमेश,शेखर चंद्रवंशी,आनंद चंद्रवंशी,शेखर,मुरली,विनय,लल्ला यादव ,मनीष विश्वकर्मा,सहदेव,नितेश, लक्की,हेमू,रामानंद सहित समस्त ग्रामवासी रहे।