जैताटोला में 24 घंटे का रामधुनी संकीर्तन का हो रहा आयोजन : श्री राज राजेश्वरी माता महाकाली बोल बम समिति (खड़ौदा खुर्द)जैताटोला के द्वारा भोजन व्यवस्था में कर रहे सहयोग
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/बोड़ला।जनपद पंचायत बोड़ला के अंतर्गत ग्राम जैताटोला में ग्रामीणों द्वारा रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है। रामधूनी में आसपास के गांव की टीम हिस्सा ले रहे है।गौरतलब है कि क्षेत्र में प्रति वर्ष ग्रामीणों द्वारा यह अयोजन किया जाता है।
जैताटोला में आयोजित रामधूनी कार्यक्रम में बाहर से आए टोलियों के लिए समिति व ग्रामीणों के द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की गई है इस तरह ग्राम जैताटोला में 24 घंटे का रामधूनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जैताटोला निवासी दुर्गेश मानिकपुरी ने बताया कि रामधुनी कार्यक्रम 24 घंटे का रखा गया है जिसमें काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन इसे सुनने के लिए एकत्र हुए है। रामधुनी टोलियों के लिए भोजन व्यवस्था में श्री राज राजेश्वरी माता महाकाली बोल बम समिति (खड़ौदा खुर्द) ग्रामीण क्षेत्र जैताटोला के द्वारा श्री रामधुनी संकिर्तन में सभी टोलियों को भोजन व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है।