नौनिहालों के चेहरों पर दिखी खुशी की झलक : पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला जंगलपुर में पूर्व सरपंच व जनभागीदारी अध्यक्ष कुमार चंद्रवंशी ने बच्चों को जूता-मोजा किया वितरण

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला जंगलपुर के सभी 74 बच्चों को साथ ही पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल जंगलपुर में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को 15 अगस्त के पूर्व जूता मोजा प्रदान किया गया। यह उदारता पूर्ण एवं पुण्य कार्य, बच्चों में समानता एवं पढ़ाई के प्रति उत्साह वर्धन के लिए ग्राम जंगलपुर के ही पूर्व सरपंच कुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया गया है। उनकी ऊंची सोच एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं उनकी उदारता की झलक दिखाई पड़ता है। कुमार चंद्रवंशी के द्वारा विगत छः वर्षों से यह कार्य सतत जारी है। इसके अतिक्त और भी अनेक सहयोग के कार्य उनके द्वारा किया जाता रहा है। वर्तमान में कुमार चंद्रवंशी शासकीय हाई स्कूल जंगलपुर के एसएमडीसी अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।उनके उदारता के लिए विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया गया।