आम चर्चा
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया में भारतीय मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन टुल डाउन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। टुल डाउन का पहला दिन भारतीय मजदूर संघ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के द्वारा श्रमिक हित में टुल डाउन किया जा रहा है। श्रमिको ने बताया कि कारखाना के श्रमिकों को बिना किसी गलती बिना जानकारी दिये पंचिंग मशीन से आइ डी डीलिट करके कार्य से निकाल दिया गया है। जिसके विरोध मे कारखाना के समस्त श्रमिकों को टुल डाउन मे वापसी के लिए बैठे है। और अगर आज श्रमिकों का वापसी नही हुआ तो अनिश्चितकालीन टुल डाउन किया जाएगा।