चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा जलेश्वर महादेव घाट डोंगरिया में किया गया भव्य भण्डारा प्रसादी का वितरण : हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं और कांवरियों ने लिया प्रसाद
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। सावन माह में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना जाता है। सोमवार को प्रत्येक शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। शिव मंदिर में बम-बम भोले की गूंज से गूंज उठते है। इसी कड़ी में चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन के द्वितीय सोमवार को जलेश्वर महादेव घाट डोंगरिया में भव्य भण्डारा प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।भव्य भण्डारा प्रसादी वितरण में जिले के सामाजिक युवा साथी उपस्थित रहे।
लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं आयोजन
कई वर्षों से लगातार चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के द्वारा पवित्र सावन माह के सोमवार को महादेव घाट डोंगरिया में विशाल भंडारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। महादेव घाट डोंगरिया में प्रसादी वितरण सुबह से प्रारंभ होता है जो कि शाम तक चलता रहता है।
हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
कुर्मी समाज के युवाओं द्वारा पवित्र सावन माह के सोमवार पंडाल में प्रसाद पाने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिसमे जिले भर से आए हुए लगभग दस हज़ार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कावरियों की टोली भी प्रसाद लेकर युवाओं को दिया आशीर्वाद
जिले के विभिन्न ग्रामों के कांवरियों के द्वारा भी पंडाल में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया और चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं को ख़ूब आशीर्वाद दिया।
चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज की माताएं भी सेवा करने में रही आगे
वही चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं द्वारा आयोजित भव्य प्रसादी भंडारा में माताओं ने भी अपना भरपूर सहयोग किया।
निस्वार्थ सेवा करना ही चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का उद्देश्य
चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि भंडारा प्रसादी वितरण में चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं का उद्देश्य भोलेनाथ के भक्तों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी जोश व उत्साह रहा। जो समाजिक एकता का बहुत बड़ा परिचायक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चंद्रनाहू युवा कुर्मी समाज कबीरधाम के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।