शक्कर कारखाना में चल रही है धांधली, चक्का जाम का दिया चेतावनी: समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। सूबे में स्थित छत्तीसगढ़ के प्रथम शक्कर कारखाना में प्रबंधक द्वारा किए जा ने वाले मनमानी और धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं इस विषय पर समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ जिला कबीरधाम के प्रतिनिधि मण्डल विगत दो महीनो से लगातार वार्ता करके कारखाना के व्यवस्था को दुरुस्त करने का मांग रहा हैl लेकिन कारखाना प्रबंधक शर्मा जी के कान में जूं रेंगने का नाम नहीं ले रही हैं इतना ही नहीं उनके बात करने का लहजा भी उचित नहीं है किस व्यक्ति के किस प्रकार बात करना है ये इनको ध्यान में नही है कारखाना के अंशधारी किसान और धरती के भगवान को किसी भी प्रकार के डाटा बताने से साफ इंकार कर देना और मुझे कोई जानकारी नहीं है इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना जवाब देना शर्मा जी के नीति और नियत दोनो पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए काफी हैं। कारखाना पेराई सत्र को समाप्त हुए 3 माह हो चुका है अभी तक मूल राशि का पूर्ण भुगतान नही हुआ हैं रिकवरी की राशि का तो अतापता नहीं, बोनस के लिए हमारे प्रतिनिधि कई बार मीटिंग में जाते हैं लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं बताना, यहां तक कारखाना में कार्यरत कर्मचारी की संख्या प्रबंधक को पता नहीं है एक तरफ प्रबंधक गहरी नींद में सोया हुआ हैं वही दूसरी ओर पैसा पैसा के लिए मोहताज किसान को नींद नहीं आ रही हैं। कारखाना प्रबंधक के इस बेरुखी रवैया से किसान परेशान हैं इसलिए ऐसे प्रबंधक को खदेड़ कर कारखाना को बचाने की जिम्मेदारी कारखाना के मालिक अंशधारी किसानों ने ली है और समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के अगुवाई में शीघ्र ही NH 30 पर विशाल चक्का जाम करेगी। इसके लिए जिलाधीश कबीरधाम और कारखाना प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया। जिसमे मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष चुन्नीराम चंद्रवंशी,प्रांत गन्ना मंत्री राकेश,मीडिया प्रभारी सुनील, जिलाध्यक्ष सोनी वर्मा जिला महामंत्री राजाराम वर्मा,कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष अजय, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष उमेश वर्मा,आशीष,रमेश उपस्थित रहे।