भावना बोहरा को परिवारजन और जनता दे रही ख़ूब आशीर्वाद : गोवर्धन चंद्रवंशी
कवर्धा। पांडातराई मोहगांव मंडल के किसान मोर्चा अध्यक्ष गोवर्धन चंद्रवंशी ने कहा कि श्रीमती भावना बोहरा को जनता अपना खूब आशीर्वाद दे रही है। विधायक दीदी भावना बोहरा ने पंडरिया क्षेत्र की एक लोकप्रिय विधायक हैं जिन्होने हमेशा क्षेत्र के बैगा आदिवासियों, महिलाओं, बालिकाओं, गरीबों तथा किसानो की चिंता की है और विषम परिस्थितियों में उनके साथ हर सहयोग के लिए खड़ी रही हैं। उनके इस सहयोगात्मक व्यवहार के पहले भी कई उदाहरण हमारे सामने हैं और ताजा उदाहरण बीते दिनो विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम बाहपानी सड़क हादसे में देखने को मिला।
गोवर्धन चंद्रवंशी ने कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा को इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलने के साथ ही वे पीडित परिवारों के हर संभव सहयोग के लिए सक्रिय हो गई थी। घटना के वक्त वे अपने विधानसभा मुख्यालय पंडरिया में नहीं थी उसके बावजूद उन्होने हर संभव मदद घटना स्थल से लेकर मृतक के घरों और परिजनो तक पहुंचाने का कार्य किया और जैसे ही वे बाहर से वापस पंडरिया लौटी उन्होने सबसे पहले ग्राम सेमरहा पहुंचकर पीडित परिवारों की सुध ली और उन्हें इस दुख की घड़ी में तात्काल आर्थिक मदद से लेकर हर जरूरी मदद पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वहीं उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों का
पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए दिवंगत लोगों के आश्रित परिवार के 24 बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई और शादी विवाह तक की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होने दिवंगतों के कर्मकाण्ड के लिए परिजनो को प्रयागराज भेजने से लेकर उनके दशगात्र कार्यक्रम को सम्पन्न कराने का बीड़ा उठाया ताकि पीडित परिवार और समाज के लोगों पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ न आए। उन्होने अपनी टीम के साथ इस सामाजिक कार्य को पूरी व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
श्री चंद्रवंशी ने कहा की विधायक भावना बोहरा के पीडित परिवार के प्रति इस निःस्वार्थ सेवा भाव को देखकर समाज के लोगों ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की। लेकिन कुछ लोगों को क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक का यह समर्पण भाव और जनता का विधायक के प्रति यह लगाव पच नहीं पाया और उन्होने दिवंगत 19 बैगाओं के दशगात्र जैसे शोकमय कार्यक्रम को भी अपनी ओछी राजनीति के लिए उपयोग कर लिया। जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र कुकदुर अंतर्गत ग्राम सेमरहा में तेंदुपत्ता संग्राहकों के सड़क दुर्घटना में दिवंगत 19 लोगों के गुरुवार को हुए दशगात्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सम्मिलित होकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान दशगात्र कार्यक्रम में लगभग 10,000 से 12,000 की बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।दिवंगतों के दशगात्र कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ सराहनीय सेवाएं दी है।परिवारजन और जनता विधायक दीदी भावना बोहरा को ख़ूब आशीर्वाद दे रहे है।
पांडातराई मोहगांव मंडल के किसान मोर्चा अध्यक्ष गोवर्धन चंद्रवंशी ने बताया कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया। दीदी भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है। उन्होंने मुझे हर समय अपना आशीर्वाद और प्रोत्साहन दिया है और एक जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। कुकदुर क्षेत्र में जो हृदयविदारक घटना हुई और उसमें 19 लोगों के निधन होने की खबर ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया। जब उन परिवारों से मैनें मुलाकात की और उनका दुःख देखा मैं भी भावुक हो गई। उनका दुःख देखकर खासकर उन 24 बच्चों को देखकर मन को बहुत ही पीड़ा हुई।
किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री गोर्वधन चंद्रवंशी ने बताया कि दीदी भावना बोहरा ने दशगात्र कार्यक्रम में उन सभी बच्चों एवं परिवारजनों से भेंट के दौरान बहुत ही भावुक हो गई । दीदी भावना बोहरा ने कहा कि उन बच्चों के सामने अभी पूरा भविष्य है और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ ही परिजन का हाथ सर से उठ जाना बहुत ही दुखद है। इसलिए मैंने उन बच्चों की पीड़ा कम करने, उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके, उन्हें रोजगार मिल सके ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ अपने परिजनों को भी आर्थिक रूप से सहयता कर सकें वहीं बेटियों का विवाह कर उन्हें एक खुशहाल जीवन देने के लिए यह प्रयास किया है। आज मैं पंडरिया विधानसभा के जिस भी क्षेत्र में जाती हूँ मुझे एक परिवार की भांति प्यार मिलता है और क्षेत्रवासियों ने मुझे जितना स्नेह,समर्थन और मार्गदर्शन दिया है, मुझे लगता मैं जितना भी उनके लिए कुछ कर सकूँ उनके सुख दुःख में साथी बन सकूँ वह कम है। इस हादसे के प्रति मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की संवेदना के लिए भी आभार व्यक्त करती हूँ साथ ही उनके द्वारा सरकार की ओर से जो आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है वह जनता के प्रति उनकी संवेदना को व्यक्त करती है।
विदित हो कि वनांचल क्षेत्र कुकदुर के बाहपानी के समीप पिकअप खाई में गिरने से तेंदुपत्ता संग्रहण करके आ रहे सेमरहा गाँव के 19 लोगों का निधन हो गया था, जिसके बाद विधायक भावना बोहरा एवं राज्य सरकार द्वारा परिवारजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके बाद भावना बोहरा ने उन परिवारजनों से जाकर भेंट कर संवेदना व्यक्त की और हादसे में दिवंगत 19 लोगों के बच्चों के शिक्षा,रोजगार एवं विवाह तक पूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए भावना बोहरा ने उन्हें गोद लिया है।