वोकेश योगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। किसी शख्स को उसके उत्कृष्ट काम या समाज में बेहतरीन योगदान देने के लिए ऑनरेरी डिग्री (मानद उपाधि) दी जाती है. यह एक तरह से अकादमिक सम्मान है. मानद उपाधि देने की शुरुआत पंद्रहवीं शताब्दी में ऑक्सफोर्ड यूनवर्सिटी से हुई. इस कड़ी मे जिले मे शिक्षा विभाग मे शाशकीय प्राथमिक शाला खैरझीटी खुर्द् ,विकासखंड कवर्धा मे कार्यरत है वोकेश नाथ योगी को राजधानी क्षेत्र के हरियाणा राज्य के मेजिक अंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद ने इस उपाधी से सम्मानित किया है आप ने शिक्षा विभाग मे उन् के दुवारा किये गये सराहनीय कार्यो के लिए भाग पूर्व मे उन्हे विभिन सम्मनो से सम्मानित कर चुकी है आप शिक्षा के क्षेत्र के अतिरिक्त सामाजिक उत्तर दायित्वों को बखूबी पुरा करते है आप ने कार्यरत जगहों और् समाज के बालिका शिक्षा,बालविवाह,दत्तक पुत्री योजना,स्वक्षता ,नैतिक् मूल्यों, और समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने मे अपना योगदान देते है उनका मानना है की शिक्षा की खासियत है की वह ज्ञान की तलाश करता है और नाये अनुभावों को प्राप्त करने की मनसा रखता है शिक्षा व्यक्ति को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों मे योग्यता और कौशल प्रदान करती है आप
लगभग दो दशक से शिक्षा विभाग मे अपनी सेवा दे रहे है जहाँ उनका नाम सम्मान् से लिया जाता है आप ने अपने कार्यशैली से विभाग मे अपना नाम बनाया है उनके अतिरिक्त खेल और समाजसेवी के तौर पर अपने सेवा देत है ।समाज मे प्रतिष्ठित मे उनका नाम लिया जाता है
उनको यह् सम्मान यूनिवर्सिटी के सभागार मे गरिमामय ढंग से फिल्म अभिनेता मनोज भाटिया और हरियाणा क्षेत्र से प्रशिद्ध शिक्षाविद और प्रोफेसर श्री बी पी सिंह जी और यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री सी पी यादव जी एवं सीईओ सुस्मिता देव की गरिमामय उपस्थिति मे प्रदान किया गया ,आप को सम्मान मे प्रशास्ती पत्र ,ट्रॉफी, बैच,मैडल और कमल से सम्मानित किया गया ।आपने वहा प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राज्य और जिले का मान बढ़ाया है ।आप की इस योग्यता के लिए समस्त परिवार और समाज ने उनको बधाई प्रेसित किया है आप हमेशा नवीनता और निरंतरता पर बल देते है उन्होंने बताया की सीखने की कोई उम्र नही होती व्यक्ति रोज शिखता है