शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा के शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान हेतु मतदाताओं को किया जागरूक
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को बोड़ला ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शत् प्रतिशत मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम वासियों ने हस्ताक्षर कर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के संबंध में शपथ ली।शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा के शिक्षक महेश्वर प्रसाद द्विवेदी और शिवकुमार चंद्रवंशी ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओ को अपना मतदान करना है एवं मतदाताओ को भी जागरूक हो कर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच मतदाता जागरूकता पैदा करना और चुनावी प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।