नवोदय विद्यालय में गुरुकुल स्कूल के 05 वी के छात्र उत्कर्ष वर्मा का हुआ चयन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा।नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का सूची जा रही हो गया है।जिसमे गुरुकुल पब्लिक स्कूल के 05 वी के छात्र उत्कर्ष वर्मा का चयन हुआ है।जिसके बाद से स्कूल स्टॉफ और परिजनो में भारी खुशी देखने को मिल रहा है।छात्र उत्कर्ष वर्मा के नवोदय में चयन होने पर छात्र के पिता राजकुमार वर्मा ने बताया कि उत्कर्ष वर्मा बाल्यकाल से पढ़ाई के साथ- साथ प्रकृति के प्रति विशेष रुचि रखने में लगाव रखता है।नवोदय में चयन होने को लेकर भी जमकर मेहनत किया। जिसके कारण नवोदय में स्थान हासिल कर पाया है।उन्होंने यह भी बताया कि उत्कर्ष वर्मा का चयन स्वामी रामदेव बाबा के द्वारा हरिद्वार में संचालित पतंजलि गुरुकुलम में भी 93% अंक लाकर प्रवेश परीक्षा पास कर लिया है।अब आगे की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में करेगा।उन्होंने स्कूल के शिक्षको को भी इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।