आम चर्चा
श्रीमद भागवत महापुराण महोत्सव एवं विराट संत सम्मेलन में संत श्री रामबालक दास जी महात्यागी का बुधवार को बोड़ला में होगा आगमन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में श्रीमद भागवत महापुराण महोत्सव एवं विराट संत सम्मेलन मिनी माता चौक बाईपास बोड़ला में 31 मार्च से प्रारंभ हुआ है। बुधवार को संत श्री रामबालक दास जी महात्यागी का आगमन धर्म नगरी बोड़ला मे होगा।